Top
Begin typing your search above and press return to search.

अकादमी-विद्याज्ञान के 4 छात्रों को पूर्ण स्कॉलरशिप के साथ अमेरिकी संस्थानों में प्रवेश

भारतीय टेक्नॉलजी जाएंट-एचसीएल के संस्थापक शिव नादर द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए स्थापित लीडरशिप अकादमी-विद्याज्ञान लगातार सफलता का परचम लहरा रहा

अकादमी-विद्याज्ञान के 4 छात्रों को पूर्ण स्कॉलरशिप के साथ अमेरिकी संस्थानों में प्रवेश
X

ग्रेटर नोएडा। भारतीय टेक्नॉलजी जाएंट-एचसीएल के संस्थापक शिव नादर द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए स्थापित लीडरशिप अकादमी-विद्याज्ञान लगातार सफलता का परचम लहरा रहा है। विद्याज्ञान के चार विद्यार्थियों को पूर्ण स्कॉलरशिप के साथ अमेरिकी संस्थानों में प्रवेश मिला है।

विद्याज्ञान के चार छात्रों को जिन अमेरिकी विश्वविद्यालयों प्रवेश मिला है, वे बैबसन कॉलेज, ब्राइन माउर, यूनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर एवं हैवरफोर्ड कॉलेज हैं। यही नहीं, भारत में विद्यार्थियों ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) जैसे संस्थानों में तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में प्रवेश मिला है।

उत्तर प्रदेश के गांवों के आर्थिक रूप से कमजोर व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए 2009 में शिव नडार फाउंडेशन द्वारा शुरू विद्याज्ञान ने शनिवार को अपने 2018 बैच के लिए स्नातक समारोह का आयोजन किया। इस साल स्कूल से कक्षा 12 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में बैठकर 363 विद्यार्थी ग्रेजुएट होकर निकले।

इस समारोह में नेस्ले इंडिया के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन, माईकल एवं सुसान डेल फाउंडेशन की भारत प्रमुख गीता गोयल गेस्ट ऑफ ऑनर थे।

स्कूल ने 87 प्रतिशत के औसत अंक दर्ज किए तथा 36 प्रतिशत विद्यार्थियों से 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। स्कूल की टॉपर सुदीक्षा भाटी ने ह्यूमनिटीज में 98 प्रतिशत अंक अर्जित किए। वह बुलंदशहर से जिला टॉपर भी बनीं।

इस साल 2017 बैच के एक विद्यार्थी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में सफलता अर्जित की और अब वह यूपी में दूसरे स्थान के कानपुर मेडिकल कॉलेज से मेडिसीन में ग्रेजुएशन करेगा। एक अन्य विद्यार्थी का चयन बीएससी नसिर्ंग कोर्स के लिए हुआ है और उन्हें आम्र्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज (पुणे) में प्रशिक्षण मिलेगा।

एकेडेमिक्स के अलावा विद्यार्थियों ने खेल, कला, संगीत एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भी सम्मान हासिल किया है। विद्याज्ञान के लड़कों की एथलेटिक टीम ने अंडर 15, अंडर 19 और सीबीएसई क्लस्टर मीट में संपूर्ण चैंपियनशिप जीती है। राष्ट्रीय बैठक में एक विद्यार्थी ने एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीता है और लड़कों की रिले टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स टूनार्मेंट में विद्याज्ञान गर्ल्स टीम विजेता रही और उसे 25000 रुपये पुरस्कार मिला।

विद्याज्ञान की चेयरपर्सन एवं शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी रोशनी नादर मल्होत्रा ने कहा, "विद्यार्थियों ने अपनी सफलता से अपनी आर्थिक एवं सामाजिक कमजोरियों जैसी सभी बाधाओं को पार किया है। इन विद्यार्थियों की सफलता से न केवल उनकी और उनके परिवारों की जिंदगी बदल जाएगी बल्कि और ज्यादा विद्यार्थियों व उनके परिवारों को बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा में निवेश करने का प्रोत्साहन भी मिलेगा।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it