काला सागर में नौका पलटने से 4 शरणार्थी डूबे
तुर्की तट से लगे काला सागर में शुक्रवार को एक नौका पलट जाने से उसमें सवार कम से कम चार शरणार्थी डूब गए और 15 अन्य लापता हैं
इस्तांबुल। तुर्की तट से लगे काला सागर में शुक्रवार को एक नौका पलट जाने से उसमें सवार कम से कम चार शरणार्थी डूब गए और 15 अन्य लापता हैं। तुर्की के तटरक्षक ने बताया कि 38 शरणार्थियों को बचा लिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शरणार्थियों ने तुर्की के मरमरा प्रांत के केफकेन से प्रस्थान किया था, लेकिन वे कहा जा रहे थे, इस बात की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
काला सागर यूरोपीय देशों तक पहुंचने के लिए शरणार्थियों का नया मार्ग बन गया है, क्योंकि तुर्की और यूरोपीय संघ के बीच पिछले मार्च में प्रवासियों के प्रवाह रोकने को लेकर हुए समझौते के बाद से एजियन सागर मार्ग शरणार्थियों के लिए कठिन हो गया है।
तुर्की के तटरक्षक आंकड़ों के मुताबिक, एजियन और काला सागर में इस वर्ष 14,632 शरणार्थियों को पकड़ लिया गया था। अगस्त में यह आंकड़ा 2,669 था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1,603 से अधिक है।


