Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्मार्ट पुलिसिंग के लिए कोरबा के 4 थानों को आईएसओ

उर्जाधानी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले कोरबा जिला को स्मार्ट पुलिसिंग के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां मिलने जा रही है

स्मार्ट पुलिसिंग के लिए कोरबा के 4 थानों को आईएसओ
X

कोरबा। उर्जाधानी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले कोरबा जिला को स्मार्ट पुलिसिंग के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां मिलने जा रही है। कोरबा देश का वह पहला जिला बनने की ओर अग्रसर है, जहां के 4 थानों को आईएसओ का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 9 अक्टूबर को जिले में आयोजित बोनस तिहार में यह प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। न सिर्फ कोरबा जिला बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए यह एक गौरवशाली क्षण होगा। 4 थानों को आईएसओ प्रमाण पत्र के लिए चयनित किए जाने की खबर से जिले के पुलिस महकमे में हर्ष व्याप्त है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नक्शे कदम पर चलते हुए स्मार्ट पुलिस जिला छत्तीसगढ़ में बनने जा रहा है। इसके साथ ही कोरबा देश का पहला ऐसा जिला होगा जहां के 4 पुलिस थाने को 9001:2015 सर्टिफि केट जारी हुए हैं। 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा चार आईएसओ 9001:2015 सर्टिफाइट पुलिस थाना दर्री, कटघोरा, पाली और उरगा को यह सर्टिफि केट प्रदान किया जाएगा। इंटरनेशनल आर्गनाईजेशन फ ॉर स्टेंडर्डराइजेंशन के तहत किसी संस्थान को अंतर्राष्ट्रीय मानकों में जांचा व परखा जाता है और जब वह उन उच्च स्तरीय विशेषताओं और खूबियों की कसौटी पर खरा पाया जाता है तब उसे सर्टिफि केट जारी किया जाता है।

कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय मानक में सभी पहलुओं को देखकर इन चार पुलिस थानों में पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण के नेतृत्व एवं दिशा निर्देश में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल के देख-रेख में विगत एक साल से सुधार कार्य चल रहा था। आईएसओ के इन मानकों में आम जनता से व्यवहार कुशलता एवं कम्यूनिटी पुलिसिंग, शिकायतों का निराकरण समय पर करने, एफ आईआर दर्ज करने, अपराधियों को पकड़ने में तत्परता एवं सतर्कता, थाने के सभी रिकार्ड कंप्यूटराइज्ड होने एवं सूचना के अधिकार तथा पुलिस थाने की अंधोसंरचना पर फोकस करते हुए उच्च स्तरीय सुविधाएं होने पर जोर दिया गया।

विगत दिनों सेवानिवृत न्यायाधीश टीके झा के नेतृत्व में आईएसओ की टीम कोरबा पहुंची व चारों थानों का निरीक्षण और ऑडिट किया। यहां उपलब्ध सुविधाओं व कार्य प्रणाली की जानकारी ली। पिछले एक साल में कई दौरा करने के बाद जब इन चारों पुलिस थानों को इंटरनेशनल आर्गनाईजेशन फॉर स्टेंडर्डराइजेशन के अंतर्राष्ट्रीय मानकों की कसौटी पर खरा पाया गया तब स्विट्जरलैंड मूल के संगठन ने इन थानों को 9001:2015 सर्टिफि केट जारी कर दिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it