ट्रेन की चपेट में1 ही परिवार के 4 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के नैनी क्षेत्र में दशहरा मेला देखकर घर लौटते समय एक ही परिवार के चार लोगों की ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु हो गयी
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के नैनी क्षेत्र में दशहरा मेला देखकर घर लौटते समय एक ही परिवार के चार लोगों की ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु हो गयी।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सूत्रों ने यहां बताया कि नैनी क्षेत्र के छोटा चाका निवासी अमर बहादुर की पत्नी बृजकली देवी (58), भाई राम बहादुर की पत्नी सुशीला देवी (45) उनकी 15 वर्षीय पुत्री शीलू लता और औद्योगिक क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय दामाद विजय कुमार दशहरा मेला देखने नैनी क्षेत्र में गये थे।
उन्होंने बताया कि ये सभी मेला देख कर तड़के घर लौट रहे थे। ये लोग शार्टकट अपनाकर नैनी स्टेशन के ओवरब्रिज पर से जाने के बजाए प्लेटफार्म नम्बर दो के पास रेल पटरी पार कर रहे थे। इसी बीच, नई दिल्ली जा रही भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन आ गयी और वे उसकी चपेट में आग गये, जिससे मौके पर ही चारों की मृत्यु गयी।


