फिरौती के लिए बच्चों का अपहरण करने वाले 4 और गिरफ्तार
ड्रीमलैण्ड स्कूल से दो छात्रों का अपहरण करने के मामले में पुलिस की टीम ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है....

बिलासपुर। ड्रीमलैण्ड स्कूल से दो छात्रों का अपहरण करने के मामले में पुलिस की टीम ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों आरोपी गैंग गनाकर हत्या अपहरण को अंजाम देते थे। इस गैंग के दो मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के ग्राम जैतहरी राम विशाल दीपंाकर का 8 मार्च को उसका अपहरण किये थे और उनके परिवार के लोगों सेे फिरौती की मांग की गई लेकिन फिरौती नहीं मिलने के चलते रामविशाल की हत्या करके उसकी लाश को थाना मरवाही के ग्राम लरकेनी के पास फेंककर फरार हो गए थे। उसके बाद चारों आरोपी वकील अंसारी, आलोक तिवारी के साथ मिलकर स्कूली दो छात्रों के अपहरण की योजना बनाई और सफल भी हुए। लेकिन पुलिस के दबाव के चलते आरोपी दोनों छात्रों को मुंगेली से छोड़कर फरार हो गए थे।
पुलिस की टीम ने इसके पहले वकील अंसारी और आलोक तिवारी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे। पुलिस की टीम लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश के आसपास घूम रही थी। आखिरकार अपहरण गैंग के चार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी। पकड़े गए आरोपियों में मुंगेली जिला के पंडरभ_ा निवासी शैलेष शुक्ला मध्यप्रदेश कोतमा के अजमेर सिंह धु्रव मुंगेली के ग्राम करही निवासी अनिल पांडे और तखतपुर के ग्राम बरेला निवासी राम मिलन उर्फ रवि तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी आकाश यादव एवं उनका एक अन्य साथी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिनकी तलाश की जा रही है।
बिलासागुड़ी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि 24 अप्रैल की ड्रीमलैण्ड स्कूल से जबड़ापारा में रहने वाले विनोद केशरवानी के दो पुत्रों का अज्ञात लोगों ने अपहरण करके दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस की तत्परता से आरोपी दोनों छात्रों को छोड़कर भाग निकले थे जांच के बाद दो आरोपियों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया था लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे। टीम ने आज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं दो मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
एसपी मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों द्वारा मध्यप्रदेश के आदतन आरोपियों के साथ मिल कर लगातार मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में अनेक किडनेपिंग एवं फिरौती के अपराध घटित करने का प्रयास किये हैं। मुखबिर से प्राप्त सूचना एवं आरोपियों से पूछताछ से यह बात सामने आयी है कि आरोपियों द्वारा मध्यप्रदेश के एक व्यापारी का फिरौती के लिये अपहरण करने की योजना थी, तथा छत्तीसगढ़ के कुछ लोगों को फिरौती हेतु अपहरण की योजना बनाये थे जिसे समय रहते, पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। जिससे अनेक अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति होने से रुक गई। श्री पी.गौतम पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर, मयंक श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली शलभ सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन लखन पटले एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक अनिल तिवारी, विशेष टीम के सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, एवं उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी एवं विशेष टीम के सभी सदस्यों द्वारा निरंतर कार्य किया गया जिससे इस गैंग के द्वारा छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश में होने वाले फिरौती के लिए अपहरण की घटना में रोक लग गई।


