अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाश हथियारों सहित गिरफ्तार
राजस्थान में सीकर जिले की पाटन पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करके उनसे दो देशी कट्टे बरामद किए हैं

सीकर। राजस्थान में सीकर जिले की पाटन पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करके उनसे दो देशी कट्टे बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने राजस्थान एवं हरियाणा में हत्या, लूट, डकैती, चोरी की एक दर्जन वारदातें करना स्वीकार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने आज बताया कि 22 नवंबर की रात्रि को मेहरो की ढाणी स्थित पेट्रोल पंप पर हथियारों की नोक पर एक लाख 30 हजार की लूट की वारदात के बाद उन्हें पकड़ने के लिये गठित पुलिस दल लम्बी जांच पड़ताल के बाद हंसराज उर्फ हंसा (25), धर्मेंद्र गुर्जर (21), नांगल चौधरी और मुकेश उर्फ खेरिया गुर्जर (22) को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में राजस्थान एवं हरियाणा में आरोपियों द्वारा की गई हत्या, शराब के ठेकों पर एवं अन्य लूट, डकैती जैसे नौ संगीन अपराधों का खुलासा हुआ है। आरोपी हंसराज उर्फ हंसा के विरुद्ध सीकर झुंझुनू एवं हरियाणा में नौ मामले और मुकेश उर्फ खेरिया के विरुद्ध सात मामले दर्ज होना सामने आया है। जिनमें से कई प्रकरणों में दोनों वांछित है। जिनमें दोनों राज्यों की पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।


