प्लास्टर गिरने से आंगनबाड़ी के 4 बच्चे व ग्रामीण गंभीर
ग्राम पंचायत पुड़ू के आंगनबाड़ी में पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर अचानक गिर गया इस हादसे में 4 बच्चे सहीत एक ग्रामीण को गंभीर चोट आई है इस हादसे के बाद गांव व आंगनबाड़ी में हड़कमप मच गया
रतनपुर। कोटा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पुड़ू के आंगनबाड़ी में पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर अचानक गिर गया इस हादसे में 4 बच्चे सहीत एक ग्रामीण को गंभीर चोट आई है इस हादसे के बाद गांव व आंगन बाड़ी में हड़कमप मच गया।
रतनपुर से महज 20 किलोमीटर दूर ग्रामीण अंचल पुड़ू में आंगनबाड़ी भवन नही होने से जर्जर सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी का संचालन किया जा रहा है ग्रामीणो के द्वारा आंगनबाड़ी भवन के लिये विभाग के अधिकारियों को एवं ग्राम पंचायत को कई बार आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन पंचायत व विभाग की लापरवाही की वजह से आज तक आंगनबाड़ी भवन नही बन पाया जिसकी वजह से गाव के नौनिहाल इस जर्जर सामुदायिक केंद्र में पढ़ाई करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया की पुड़ू के आंगन बाड़ी केंद्र में बच्चो का पढ़ाई चल रहा था। इसी दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में छत का प्लास्टर नीचे बैठे बच्चों एवं ग्रामीण के सिर पर गिर गया इससे 4 बच्चे व ग्रामीण केे सिर पर गंभीर चोट आई प्लास्टर गिरने से आंगनबाड़ी में अफरातफरी मच गई और बच्चे इधर उधर भागने लगे फिर गांव के ग्रामीणों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से उन घायल हुये बच्चों का ईलाज गांव के ही अस्पताल में कराया गया वही एक बच्ची के सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लाया गया वही बच्ची की सिर पर गंभीर चोट लगने से टाका लगाया गया।
जान जोखिम में डाल पढ़ते है नौनिहाल
ग्राम पुड़ू में आंगनबाड़ी भवन नही होने से जर्जर सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी का संचालन होता है यह सामुदायिक भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इस जर्जर भवन में करीब 20 बच्चे पढ़ाई करते है इस विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी है, लेकिन फिर भी ध्यान नहीं देने से ग्राम पंचायत पुड़ू में आंगनबाड़ी का संचालन जर्जर भवन में किया जा रहा है। अधिकारियों की उदासीनता के चलते ही आज ग्राम पंचायत पुड़ू में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र में जान जोखिम में डालकर नौनिहाल पढ़ाई कर रहे हैं।
पंचायत प्रतिनिधि गंभीर नहीं
ग्राम पंचायत पुड़ू में आंगनबाड़ी भवन नही होने से आंगनबाड़ी का संचालन जर्जर सामुदायिक भवन में किया जाता है आंगनबाड़ी भवन के लिये पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा किसी प्रकार का कोई प्रयास नही किया जाता इस वजह से आज तक पुड़ू में आंगनबाड़ी भवन नही बन पाया विभाग के अधिकारी का कहना है की हमारे द्वारा कई बार भवन के जमीन के लिये पंचायत में कहा जाता है फिर भी वो ध्यान नही देते इस पर हम क्या कर सकते है पंचायत जो हमें भवन देगी आंगनबाड़ी लगाने के लिये उस पर ही संचालित करायेंगे इससे साफ जाहीर होता है की पंचायत के प्रतिनिधी इन नौनिहालो के प्रति कितने गंभीर है।
आंगन में पढ़ने मजबूर
कोटा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पुड़ू में लगातार मांग के बाद भी शिक्षा विभाग के नीव को मजबूत करने के लिये आंगनबाड़ी का भवन नहीं है इस वजह से गांव के सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी का संचालन किया जाता है, लेकिन इस आंगनबाड़ी भवन के छत का प्लास्टर बच्चों के उपर गिरने से गंभीर चोट आने के बाद में उक्त भवन के अंदर में आंगनबाड़ी का संचालन नहीं किया जा रहा है। बल्कि आंगन में ही आंगनबाड़ी का संचालन हो रहा है।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की कोई सुध लेने वाला नहीं
ग्राम पंचायत पुड़ू में आंगन बाड़ी भवन ही नहीं है इसके लिये कई बार आवेदन भी दिया गया है, लेकिन विभाग को इसकी परवाह ही नही है की कोई जिये या मरे तभी तो विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी का संचालन जर्जर हो चुके भवन में कराया जा रहा है। लगातार मांग के बाद भी इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की कोई सुध लेने वाला नही है।
योजना बनाई जा रही
पुड़ू आंगनबाड़ी केंद्र में छत का प्लास्टर गिरने से हुये हादसे के बाद मौके पर गया था बच्चो का ईलाज कराया गया और लगातार पुड़ू आंगन बाड़ी केंद्र में मेरे द्वारा नजर रखी जा रही है एवं आगे एैसे हादसे ना हो जिसकी रोक थाम के लिये योजना बनाई जा रही है।


