नशीले इंजेक्शन व टैबलेट के साथ 4 गिरफ्तार
सूरजपुर ! नशे के खिलाफ पुलिस की सक्रियता से ऐसे कारोबारी लगातार पुलिस की पकड़ में आ रहें है।

स्पेशल टीम व सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई
सूरजपुर ! नशे के खिलाफ पुलिस की सक्रियता से ऐसे कारोबारी लगातार पुलिस की पकड़ में आ रहें है। पुलिस अधीक्षक आर.पी. साय के सख्त हिदायत के बाद पुलिस की पैनी नजर नशे के कारोबारियों पर दिख रही है। इसी तारतम्य में पुलिस ने मंगलवार को बाइक सवार चार युवकों से बड़ी मात्रा में नशीली इंजेक्शन व दवाईयां जप्त की है।
स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मानपुर का नौशाद अपने साथियों के साथ भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन अपने कब्जे में रखकर स्वयं के उपयोग एवं बिक्री करने हेतु ग्राम नेवरा की ओर मोटर सायकल से घुम रहा है। जिसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.पी.साय को दी गई जिनके मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत व सीएसपी डी.के.सिंह के निर्देशन में स्पेशल पुलिस टीम व थाना सूरजपुर के स्टाफ के साथ ग्राम नेवरा के पास पहुंचने पर दो मोटर सायकल में चार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागते मिले जिन्हें तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पृथक पृथक विधिवत् तलाश लेने पर क्रमश: नौशाद के कब्जे से सेरेजैक इंजेक्शन 110 नग, एवील . 10 नग, लूपी 20 नग, रेक्सोजेसीस इंजेक्शन 08 नग एवं मोटर सायकल डिस्कंवर पुराना बिना नंबर का शुभम कश्यप के कब्जे से सेरेजैक इंजेक्शन 20 नग, एवील 10 नग, लूपी -15 नग, तोमेश्वर प्रजापति से सेरेजैक इंजेक्शन 17 नग, एवील 15 नग, लूपी 10 नग, रेक्सोजेसीस 20 नग एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीवाई 4340 अमन दुबे से सेरेजैक इंजेक्शन 10 नग, एवील 13 नग, लूपी 10 नग, रेक्सोजेसीस 10 नग चारों से कुल 298 नग नशीली इंजेक्शन जिसकी वास्तविक कीमत करीब 5 हजार रूपये का जप्त किया गया है। पुलिस को पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि नशे के अवैध कारोबार में काफी लम्बे अर्से से मुख्य आरोपी नौशाद जुड़ा हुआ है। इस काम को अपने साथियों के साथ अंजाम तक पहुंचाता है। जप्त नशीली इंजेक्शन का बाजार भाव करीब 1 लाख 50 हजार रूपये बताया जा रहा है। चारों आरोपियों के विरूद्व पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। जनवरी माह में स्पेशल पुलिस टीम के द्वारा थाना रामानुजनगर व सूरजपुर क्षेत्र में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया था। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अनूप एक्का, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एसआई सुनीता भारद्वाज, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक विशुनदेव पैकरा, रजनीश त्रिपाठी, अमरेश सिंह, आरक्षक विकास पटेल, कृष्णकांत पाण्डेय, दिनेश ठाकुर, महेन्द्र प्रताप सिंह, जगत पैकरा एवं वसीम राजा सक्रीय रहे।


