Top
Begin typing your search above and press return to search.

सट्टा खिलाते 4 आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार, नगदी समेत मोबाइल जब्त

आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सटोरियों पर कड़ी नजर रखकर लगाम कस रही है

सट्टा खिलाते 4 आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार, नगदी समेत मोबाइल जब्त
X

रायपुर। आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सटोरियों पर कड़ी नजर रखकर लगाम कस रही है इस क्रम में पुलिस ने गोल चौक स्थित एक पान दुकान में एक सटोरी को सट्टा खिलाते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है साथ ही तेलीबांधा पुलिस ने भी 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है सटोरियों के पास से पुलिस ने नगदी और मोबाइल जब्त किया है वहीं पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है बता दें कि पुलिस अभियान चलाकर लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट को आईपीएल मैच में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि थाना गोल चौक स्थित एक पान दुकान में एक व्यक्ति मुम्बई इंडियन्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स मैच के दौरान लाईन लेकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने कार्रवाई करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिया था।

जिस पर एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट ने रेड मारकर सट्टा खिलाते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया वहीं आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम परमानंद सिन्हा निवासी पुरानी बस्ती रायपुर का बताया टीम के सदस्यों ने उसके पास रखे मोबाइल को चेक करने पर उसके मोबाइल में स्काई एक्सचेंज और कर्ण ऐप के माध्यम से लाईन लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के सुराख मिले पुलिस ने सटोरिये को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नग मोबाईल और 2,060 रुपए नगदी जब्त कर सटोरिया के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की वहीं तेलीबांधा पुलिस ने भी 2 अलग. अलग कार्रवाई कर 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मरीन ड्राइव स्थित पानकसा दुकान के सामने मुम्बई इंडियन बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स मैच के दौरान कार क्रमांक सीजी07सीई2036 के अंदर बैठकर लाइफ स्टाइल और लाइन गुरू ऐप के माध्यम से लाइन लेकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है।

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी रोशन लाल देवांगन पिता महेन्द्र देवांगन, निवासी सरस्वती निवासी नगर नयापारा दुर्ग और एकांश साहू पिता अश्वनी कुमार साहू निवासी न्यू आदर्श नगर दुर्ग को गिरफ्तार कर सटोरियों के कब्जे से 02 नग मोबाइल फोन 10500 रुपये नगदीऔर कार को जब्त किया है सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है साथ ही तेलीबांधा पुलिस ने एक और सटोरिए को रंगेहाथ सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्याम नगर में मुम्बई इंडियन बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स मैच के दौरान मोबाइल फोन में महादेव ऐप के जरिए से लाइन लेकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने रेड मारकर सट्टा खिलाने वाले आरोपी आकाश मंगवानी पिता हेमंत माधवानी निवासी कटोरा तालाब को गिरफ्तार कर कब्जे से 1 नग मोबाइल फोन और1100 रुपए जब्त किया है आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it