छत्तीसगढ़ में 3963 नए केस, 7 मरीजों की मौत, राजधानी में मिले 1215 नए संक्रमित
प्रदेश में कोरोना के साथ साथ ओमीक्रान का आंतक जारी है कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ लिया है कोरोना के आकड़े नित्य प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है

रायपुर। प्रदेश में कोरोना के साथ साथ ओमीक्रान का आंतक जारी है कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ लिया है कोरोना के आकड़े नित्य प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है अकेले राजधानी रायपुर में 1215 मरीज मिले है प्रदेश में 3963 मरीजों की पहचान हुई इस दौरान 7 लोग की मौत हो गई है प्रदेश में आज 32 हजार 563 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 12.17 प्रतिशत रहा । आज प्रदेश भर में हुए 32 हजार 563 सैंपलों की जांच में से 3963 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के इन जिलों में 5 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए। आज 16 जनवरी को जिला धमतरी से 45,सुरजपुर से 39,जीपीएम से 36, कोरिया से 34, सुकमा से 24 महासमुन्द से 22, बलौदाबाजार एवं बस्तर से 21.21 दंतेवाड़ा से 20, नारायणपुर से 17, मुंगेली से 16,बेमेतरा से 9, गरियाबंद से 7 एवं बीजापुर से 3 कोरोना संक्रमित पाए गए।
-
10 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम
जिला कबीरधाम महासमुन्द सुरजपुर दंतेवाडा, मुंगेली,बलौदाबाजार, बलरामपुर बेमेतरा बस्तर एवं बीजापुर पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही।


