फर्जी दस्तावेज जमाकर बैंक से ले लिया 39 लाख कर्ज
पंजाब नेशनल बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा कर 39 लाख का लोन लेने वाले तीन लोगों पर कोतवाली पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लगी हुई है
बिलासपुर। पंजाब नेशनल बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा कर 39 लाख का लोन लेने वाले तीन लोगों पर कोतवाली पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। बताया जाता है कि तीनों आरोपियों ने देना बैंक से फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन ले चुके हैं आरोपियों के पकड़े जाने पर धोखाधड़ी के कई मामलों का खुलासा हो सकता है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद स्थित पंजाब नेशल बैंक के अधिकारी ललित अग्रवाल ने थाना पहुंचकर बताया कि आरोपी प्रदीप जैन रितेश शाह और जितेश शाह ने बैंक में लोन का फार्म भरत हुए बताया कि उनकी कोनी में अर्थ मूवर्स नाम की फैक्ट्री है इसके अलावा उन्होंने दस्तावेज भी दिये। तीनों आरोपियों ने 39 लाख के लोन से जेसीबी मशीन फायनेंस करवा लिया।
दस्तावेज जांच के बाद पता चला कि वे फर्जी हैं। तीनों आरोपियों ने जो अपना पता दिया था वह भी सही नहीं है। आरोपियों ने फायनेंस कराने के बाद लापता हो गए। कोतवाली पुलिस ने धारा 420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।
एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि तीनों आरोपियों ने कई बैंकों से फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन लिया है। आरोपियों के पकड़े जाने पर कई मामलों का खुलासा हो सकता है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।


