यूपी दिवस पर 384.84 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण
यूपी दिवस पर बुधवार को कुल 384.84 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया

नोएडा। यूपी दिवस पर बुधवार को कुल 384.84 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। वहीं, 129.71 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
हालांकि बहुमंजिला पार्किंग के अलावा बाकी दोनों अंडरपास मुसाफिरों के लिए खोल दिया गया। बहुमंजिला पार्किंग एक फरवरी को वाहन चालकों के लिए खोला जाएगा। यहा अभी 30 प्रतिशत से ज्यादा काम बचा हुआ है।
सुबह करीब सवा ग्यारह बजे केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना के बाद जय प्रताप सिंह ने नारियल तोड़कर बहुमंजिला पार्किंग का लोकार्पण किया। इसके बाद काफिला सेक्टर-61 व करीब 12 बजे सेक्टर-94 स्थित कालिंदी कुंज को जोड़ने वाले अंडरपास का लोकार्पण किया गया।
बहुमंजिला पार्किंग वाहन चालकों के लिए एक फरवरी से शुरू की जाएगी। इसका संचालन डीएलएफ द्वारा किया जाएगा। पार्किंग में प्रवेश व बाहर जाने के लिए चार मार्ग बनाए गए है। वाहनों के पार्किंग में प्रवेश व बाहर जाने के लिए 30 व 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई है। इसके अलावा पार्किंग की छत पर स्वीमिंग पूल व कैफिटेरिया का निर्माण किया जाएगा। हालांकि बहुमंजिला पार्किंग का 30 प्रतिशत से ज्यादा काम बचा हुआ है।
महज आधे भाग में पेंट किया जा सकता है। दो तल तक लाइटिंग की व्यवस्था है। ऐसे में लोकार्पण के बाद इसे वाहन चालकों के लिए नहीं खोला जा रहा है। वहीं, सेक्टर-94 अंडरपास पूरी तरह से बनकर तैयार है। बाउंड्री पर पेंट का काम किया जा रहा है। जिसे 24 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा।


