38 सीसीटीवी कैमरों से सेक्टर-18 में रखी जाएगी नजर
सेक्टर-18 में व्यापारियों के लिए अच्छी खबर आई है कि बाजार में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए खुद प्रशासन ने कमान संभाली है

नोएडा। सेक्टर-18 में व्यापारियों के लिए अच्छी खबर आई है कि बाजार में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए खुद प्रशासन ने कमान संभाली है।
इसकी जिम्मेदारी यातायात पुलिस प्रशासन को सौंपी है। जो जल्द ही बाजार में 38 सीसीटीवी कैमरों को लगवाकर व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मानिटरिंग शुरू करने जा रही है। इसकी तैयारी सेक्टर-18 पुलिस चौकी से लेकर यातायात पुलिस कार्यालय तक की जा रही है।
बता दें की लंबे समय से सेक्टर-18 बाजार में वाहन पार्किंग की समस्या बनी हुई थी, ऐसे में बाजार में आने वाले ग्राहकों से लेकर व्यापारियों तक को अपनी वाहन खड़ा करने की जगह नहीं मिलती थी। इस कारण दिन भर बाजार में जाम की समस्या से लोगो को जूझना पड़ता है। लेकिन एक फरवरी को जब बाजार की पार्किंग ठेके को बहुमंजिला पार्किंग के साथ जोड़कर दे दिया गया। तब से बाजार में वाहन पार्किंग की समस्या समाप्त हो गई है।
अब कोई वाहन लेकर बाजार की किसी सड़क से अन्य किसी सड़क तक आसानी से जा सकता है। जाम की समस्या तो बाजार में पूरी तरह से समाप्त हो गई है। इस बात से बाजार के व्यापारी इनकार नहीं कर रहे है।
जिन 38 सीसीटीवी कैमरों को बाजार में लगाकर मॉनिटरिंग की जाएंगी। उसके लिए दो जगहों से पैनी नजर रखने की योजना तैयार की गई है। पहली मॉनिटरिंग सेक्टर-18 बाजार में बनी पुलिस चौकी से होगी, जो बाजार की अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगा। दूसरी मॉनिटरिंग सेक्टर-14ए स्थित यातायात पुलिस कार्यालय से सीधे होगी। जो बाजार में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी।
कुछ प्रवेश द्वारा को अस्थाई रूप से किया जाएगा बंद
बाजार में करीब दस प्रवेश और निकासी के द्वार है। इस कारण बाजार के अंदर से लेकर बाहर तक जाम की समस्या बनी रहती है। अंडर पास की तरफ करीब चार रास्ते निकलते है।
ऐसे में अचानक बाजार से वाहन बाहर आने से सेक्टर-16 ए और ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाला ट्रैफिक स्लो होकर जाम की शक्ल ले लेता है। यही स्थिति दिल्ली छलेरा सूरजपुर रोड की रहती है। ऐसे में यातायात पुलिस चाहती है कि कुछ इंट्री प्वाइंट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाए।
सेक्टर-18 से अंडर पास की ओर निकलने वाले रास्तों में अंडर पास के निकट वाले प्वाइंट पर याातायात रेग्यूलेट किया जाए। जिससे जाम की समस्या पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाए। यहीं नहीं आटो-ई-रिक्शा को पूरी तरह से मुख्य मार्ग पर खड़े होने रोका जाए। इसी दिशा पर काम शुरू कर दिया गया है।


