Begin typing your search above and press return to search.
ओडिशा में रह रहे हैं 3,740 बांग्लादेशी घुसपैठिए
ओडिशा सरकार ने राज्य में रह रहे 3,740 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की है

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राज्य में रह रहे 3,740 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की है, गृह राज्य मंत्री (एमओएस) तुषारकांति बेहरा ने सोमवार को ओडिशा विधानसभा में यह जानकारी दी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को अलग-अलग समय पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने के निर्देश जारी किए हैं। बेहरा ने कहा कि घुसपैठिए बरगढ़, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, मलकानगिरी, नबरंगपुर और भुवनेश्वर शहरी पुलिस जिलों में रह रहे हैं।
उन्होंने कहा, "3,740 घुसपैठियों में से 1,711 विदेशी नागरिकों को निर्वासन नोटिस दिया गया था। हालांकि, केवल 21 बांग्लादेशी घुसपैठियों को निर्वासित किया गया है।"
Next Story


