प्रेसिडियम स्कूल के 37 छात्रों का भविष्य दांव पर
इंदिरापुरम के प्रेसिडियम स्कूल की मनमानी ने सारी हदें पार कर दी हैं
गाजियाबाद। इंदिरापुरम के प्रेसिडियम स्कूल की मनमानी ने सारी हदें पार कर दी हैं। बमुश्किल हफ्ते भर पहले मुख्यमंत्री योगी के गाजियाबाद में ही दिए गए आश्वासन के बावजूद और माह सितम्बर तक की फीस जमा कर देने के बावजूद स्कूल ने 37 बच्चों की टीसी काट दी है। अभिभावक विधायक और मुख्यमंत्री की सभा में मंच से किसी भी समस्या के लिए मिलने का ऐलान करने वाले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के घर और दफ्तर के चक्कर काट चुके हैं लेकिन बच्चो को स्कूल में घुसने नही दिया जा रहा है।
शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बाद थककर अभिभावक स्कूल गेट पर धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे अभिभावक की जहां इंदिरापुरम पुलिस से खूब नोक झोंक हुई वहीं स्कूल प्रबंधन ने गेट के सामने गाड़ियां खड़ी करके पैरेंट को धरने पर ना बैठने देने की साजिश रच डाली।
धरनास्थल पर अभिभावक का समर्थन करने पहुंचे बसपा नेता व शिक्षा बचाओ अभियान के संयोजक सत्यपाल चौधरी ने कहा कि अभिभावक की लड़ाई लम्बी है।
उन्होंने कहा कि अधिकतर प्राइवेट स्कूल भाजपा नेताओं के हैं और प्रेसिडियम स्कूल भी दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बिजेन्द्र गुप्ता के खास रिश्तेदार का है इसलिए भाजपा की केंद्र व उप्र सरकार से अभिभावक को कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। चौधरी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के सवाल पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार अभिभावक के हित में काम कर रही है और दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी दिल्ली के निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाया है। दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद और नोएडा में निजी स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य खराब किया जा रहा है और मिड शेषन में उन्हें टीसी थमाई जा रही हैं।
उन्होंने अभिभावक का आह्वान किया कि आने वाले चुनावों में भाजपा को उखाड़ फैंके। पैरेंट की लड़ाई में अगुवा अनिल सिंह ने कहा कि उप्र में एनओसी की शर्तों का उल्लंघन करके एनुअल चार्ज, बिल्डिंग फ़ीस व डवलपमेंट चार्ज के नाम पर सरेआम अवैध वसूली हो रही है। कमिश्नर और संयुक्त शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षर से जारी एनओसी में स्पष्ट प्रावधान है कि कोई भी स्कूल इस तरह के चार्ज वसूल नहीं करेगा उसके बावजूद स्कूल बाकायदा नोटिस बोर्ड लगाकर इन मदों में अवैध वसूली कर रहा है और शिकायत के बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अभिभावक ने स्कूल गेट पर अनिश्चितकालीन धरने के एलान किया है और सभी संगठनों से सहयोग मांगा है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया से भी अभिभावक मुलाकात करने गए हैं। आज धरने में मीनाक्षी सिंह, विवेक त्यागी, मनोज शर्मा, प्रियंका राणा, सरिता सिंह, गिरीश शर्मा, नीरज भटनागर, दीप्ति श्रीवास्तव, मीनाक्षी श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह सहित अनेक पैरेंट धरने पर बैठे।


