Begin typing your search above and press return to search.
मथुरा में 37 नये कोरोना संक्रमित मिले, संख्या हुई 1673
उत्तर प्रदेश के मथुरा में 37 और नये संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या संख्या बढ़कर 1673 हो गई है

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में 37 और नये संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या संख्या बढ़कर 1673 हो गई है।
जिला स्वास्थ्य सूचना एवं शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात से बुधवार तक प्राप्त जांच रिपोर्ट में 37 लोग संक्रमित मिले हैं जबकि 30 स्वस्थ भी हो चुके है । जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर अब 1040 हो गई है।
उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों में 10 महिलाएं तथा 25 लोग 40 वर्ष से कम उम्र के हैं । कोरोनावायरस संक्रमण अब देहात में पैर पसार रहा है। उनका कहना था कि अब तक लिये गए 49160 जांच के नमूनों में 45266 नमूने निगेटिव पाए गए है जबकि 945 नमूनो की रिपोर्ट लम्बित है। जिले में अभी 592 कोरोना एक्टिव हैं । वृन्दावन निवासी 72 वर्षीय महिला की आज मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या 41 हो गई है।
Next Story


