Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली में लॉकडाउन तोड़ने वाले 3633 पकड़े गए
लाख कोशिशों और कोरोना के कोहराम के बाद भी दिल्ली वाले लॉकडाउन की अहमियत समझने को राजी नहीं दिखते

नई दिल्ली। लाख कोशिशों और कोरोना के कोहराम के बाद भी दिल्ली वाले लॉकडाउन की अहमियत समझने को राजी नहीं दिखते। दिल्ली पुलिस के आंकड़ो पर अगर नजर डाली जाए तो एक ही दिन में ऐसे 3633 लोगों के खिलाफ मंगलवार को कानूनी कार्यवाही की गई। दिल्ली पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को शाम पांच बजे तक आईपीसी की धारा 188 के तहत 183 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गयी। जबकि 66 दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत 450 वाहन भी जब्त किये गए।
ज्यों ज्यों लॉकडाउन की 21 दिन की अवधि बीतने के करीब पहुंच रही है, त्यों-त्यों मूवमेंट पास (कर्फ्यू पास) बनवाने वालों की संख्या में कमी आती जा रही है। इसी के चलते शायद मंगलवार को मूवमेंट पास बनवाने संबंधी 797 आवेदन ही आये।
Next Story


