Top
Begin typing your search above and press return to search.

मानव शरीर में पाए गए खाने की पैकेजिंग के 3,600 केमिकल

एक ताजा अध्ययन बताता है कि खाने की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले करीब 3,600 केमिकल मानव शरीर में पाए गए हैं. इनमें कई बेहद खतरनाक रसायन भी हैं

मानव शरीर में पाए गए खाने की पैकेजिंग के 3,600 केमिकल
X

एक ताजा अध्ययन बताता है कि खाने की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले करीब 3,600 केमिकल मानव शरीर में पाए गए हैं. इनमें कई बेहद खतरनाक रसायन भी हैं.
एक ताजा अध्ययन के अनुसार, खाने की पैकेजिंग या उसकी तैयारी में इस्तेमाल होने वाले 3,600 से अधिक रसायन इंसान के शरीर में पहुंच चुके हैं. इनमें से कुछ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, जबकि अन्य के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

‘जर्नल ऑफ एक्सपोजर साइंस एंड एनवायर्नमेंटल एपिडेमियोलॉजी‘ पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन की मुख्य शोधकर्ता बिरगिट गेउके ने बताया कि मानव शरीर में पाए गए 3,600 में से लगभग 100 रसायन "मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता" का कारण माने जाते हैं. बिरगिट गेउके फूड पैकेजिंग फोरम फाउंडेशन नाम के ज्यूरिख स्थित एक गैरसरकारी संगठन से जुड़ी हैं.

उनके अध्ययन में मानव शरीर में जो केमिकल पाए गए उनमें से कुछ पर काफी शोध किया गया है और इन्हें शरीर में पहले भी पाया गया है, जैसे पीफैस (पीएफएएस) और बिस्फेनॉल ए को घातक माना गया है और दोनों रसायनों पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

कैसे हुआ शोध?
गेउके ने कहा कि अन्य रसायनों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव होते हैं, इसके बारे में अभी कम जानकारी है. उन्होंने कहा कि पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले रसायन भोजन के साथ कैसे शरीर में पहुंचते हैं, इस पर अधिक शोध की जरूरत है.

शोधकर्ताओं ने पहले खाने के संपर्क में आने वाले लगभग 14,000 ऐसे रसायनों की सूची बनाई थी, जो प्लास्टिक, कागज, कांच, धातु या अन्य सामग्रियों से बनी पैकेजिंग से भोजन में पहुंच सकते हैं. ये रसायन खाना बनाने की प्रक्रिया के अन्य हिस्सों, जैसे कन्वेयर बेल्ट या रसोई के बर्तनों से भी आ सकते हैं.

शोधकर्ताओं ने इन रसायनों को इंसानों से लिए गए नमूनों में पाए जाने वाले रसायनों के मौजूदा बायोमॉनिटरिंग डेटाबेस में खोजा. गेउके ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कुछ सौ रसायन मिलेंगे, लेकिन इसके बजाय 3,601 रसायन मिले, जो खाने के संपर्क में आने वाले रसायनों का एक चौथाई हैं.

कई खतरनाक रसायन
गेउके ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अध्ययन यह साबित नहीं कर सका कि ये सभी रसायन भोजन की पैकेजिंग से ही शरीर में पहुंचे हैं, क्योंकि अन्य स्रोतों से संपर्क भी संभव है. मसलन, अखबार पर रखा खाना भी खतरनाक हो सकता है.

जिन रसायनों को लेकर सबसे अधिक चिंता है, उनमें कई पीफैस शामिल थे, जिन्हें "फॉरएवर केमिकल्स" के नाम से जाना जाता है. इन रसायनों को हाल के वर्षों में मानव शरीर के कई हिस्सों में पाया गया है और इनका संबंध कई स्वास्थ्य समस्याओं से जोड़ा गया है. वैज्ञानिक इन्हें जड़ से खत्म करने के तरीके खोज रहे हैं.

बिस्फेनॉल ए भी मानव शरीर में पाया गया है, जो हार्मोन में रुकावट पैदा करने वाला रसायन है. इसका इस्तेमाल प्लास्टिक बनाने में होता है. इसे कई देशों में बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाली बोतलों से पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया है.

हार्मोन में रुकावट पैदा करने वाला एक और रसायन फ्थेलेट्स था, जिसका संबंध बांझपन से है. प्लास्टिक के उत्पादन के दौरान बनने वाले ओलिगोमर्स केमिकल के बारे में भी बहुत कम जानकारी है. गेउके ने कहा कि इन रसायनों के स्वास्थ्य प्रभावों पर लगभग कोई प्रमाण नहीं है.

गेउके के मुताबिक उनके अध्ययन की एक सीमा यह थी कि कौन सा रसायन किस मात्रा में मानव शरीर में पहुंचा है, इसका पता नहीं चल पाया. लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि ये रसायन आपस में प्रतिक्रिया कर सकते हैं, और एक ही नमूने में 30 अलग-अलग पीफैस पाए गए. गेउके ने लोगों को पैकेजिंग के संपर्क में आने का समय कम करने की सलाह दी और कहा कि भोजन को उसी पैकेजिंग में गर्म करने से बचना चाहिए जिसमें यह आया है.

चिंता नहीं, सावधानी की जरूरत
ब्रिटेन की एस्टन यूनिवर्सिटी के डुएन मेलोर, जो इस शोध में शामिल नहीं थे, इस शोध को "बहुत विस्तृत काम" मानते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह अध्ययन यह नहीं बताता कि हम इन रसायनों के कितने संपर्क में आते हैं और हो सकता है कि ये रसायन हमारे पर्यावरण में अन्य स्रोतों से शरीर में पहुंच रहे हों.

मेलोर ने सुझाव दिया कि लोगों को "जरूरत से ज्यादा चिंतित" होने के बजाय बेहतर डेटा की मांग करनी चाहिए और उन रसायनों के संपर्क को कम करना चाहिए जो हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकते हैं.

इनमें से कुछ रसायनों पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा रहा है. यूरोपीय संघ खाने की पैकेजिंग में पीफैस के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के अंतिम चरण में है. यूरोपीय संघ ने इस साल के अंत तक बिस्फेनॉल ए पर भी इसी तरह के प्रतिबंध का प्रस्ताव रखा है. इसी तरह भारत के दो राज्यों ने इसी साल कॉटन कैंडी पर प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि उनमें कैंसर पैदा करने वाले रसायन होने की रिपोर्ट थी.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it