Begin typing your search above and press return to search.
उप्र में लॉकडाउन उल्लंघन पर 350 एफआईआर दर्ज
उत्तरो में लॉकडाउन घोषित किए जाने के चाौबीस घंटे के भीतर 350 लोगों के खिलाफ प्राधमिकी दर्ज की गई

लखनऊ। उत्तरो में लॉकडाउन घोषित किए जाने के चाौबीस घंटे के भीतर 350 लोगों के खिलाफ प्राधमिकी दर्ज की गई। अवर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि 250 मामले सोमवार को और 100 मामले मंगलवार को दर्ज किए गए।
उन्होंने कहा कि कोराना वायरस के प्रकोप से निपटने के ल्एि प्रदेश सरकार के सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।
Next Story


