मध्यप्रदेश में 35 हजार शिक्षकों का आनलाइन आवेदन पर ट्रांसफर किया- प्रभुराम
मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ़ प्रभुराम चौधरी ने बताया कि देश में पहली बार केवल मध्यप्रदेश में 35 हजार शिक्षकों का आनलाइन आवेदन पर ट्रांसफर किया

भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ़ प्रभुराम चौधरी ने बताया कि देश में पहली बार केवल मध्यप्रदेश में 35 हजार शिक्षकों का आनलाइन आवेदन पर ट्रांसफर किया गया है। इससे सालों बाद मीलों दूर पदस्थ शिक्षक अपने घर के पास पहुँचे हैं।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री श्री चौधरी यहां मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल टी.टी.नगर में प्रांतीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित करने के मौके पर बोल रहे थे। जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विद्यालय को उपहार स्वरूप स्पीकर एवं कॉर्डलेस माइक भेंट किया।
श्री चौधरी ने बताया कि शिक्षकों का ऑनलाइन आवेदन पर ट्रांसफर करने से प्रदेश में मीलों दूर अलग-अलग स्कूलों में सेवायें दे रहे शिक्षक पति-पत्नी एक ही स्कूल में पदस्थ हुए हैं। बीमार और दिव्यांग शिक्षकों का भी उनकी सुविधा के स्थान पर तबादला किया गया हैं।
अच्छा रिजल्ट देने वाले शिक्षकों, प्राचार्यों का प्राथमिकता के आधार पर ट्रान्सफर किया गया है।
श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षकों के ओरिएटेंशन एवं प्रोत्साहन के लिये अन्य राज्यों और विदेशों की शिक्षा पद्धतियों का अध्ययन कराया जा रहा है, जिससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को देश की सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में लाकर आईकॉन के रूप में स्थापित किया जा सके।


