Begin typing your search above and press return to search.
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से 35 लोगों की मौत
अमेरिका में उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी है तथा सैकड़ों लापता हैं।

सोनोमा। अमेरिका में उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी है तथा सैकड़ों लापता हैं।
रविवार रात करीब भड़की इस अाग के कारण 5700 मकान और दुकानें जल गयी हैं और कम से कम 25 हजार लोगों को अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ा। तेज हवाएं चलने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। सोनोमा काउंटी में अाग लगने के बाद लापता हुए 200 लोगों का अब तक पता नहीं चल सका है।
करीब एक लाख 90 हजार एकड़ में फैली इस आग के कारण कैलिफोर्निया में 84 वर्षों में सबसे अधिक क्षति हुई है। बताया जा रहा है कि यह देश के इतिहास में सबसे विनाशकारी आग है। आठ हजार से अधिक दमकलकर्मी हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वह इस काम में सफल नहीं हो सके हैं।
Next Story


