35 मिलरों ने दबाया 3.8 करोड़ का चावल
कोरबा में कस्टम मिलिंग की आड़ में 35 राइस मिलरों ने 3 करोड़ 8 लाख रुपए का चावल दबाया है........

कोरबा। कोरबा में कस्टम मिलिंग की आड़ में 35 राइस मिलरों ने 3 करोड़ 8 लाख रुपए का चावल दबाया है। मार्कफेड द्वारा दिए गए तय समय में मिलरों ने जारी किए गए धान के एवज में 11 हजार कि्ंवटल से अधिक चावल जमा नहीं कराया है। हालांकि विभागीय अधिकारी शासन स्तर पर समय बढ़ाने की बात कह रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में समर्थन मूल्य के तहत 10 लाख 51 हजार 709 क्विंटल धान की खरीदी संग्रहण केन्द्रों में हुई थी। समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की कस्टम मिलिंग का कार्य अनुबंधित राइस मिलरों से दिसंबर माह में ही शुरू करा दिया गया था। जिले में कुल 75 राइस मिलरों से धान के उठाव के लिए अनुबंध किया गया था। इसके लिए प्रक्रिया के तहत बैंक गारंटी और टीडीआर के माध्यम से जमा किए गए प्रतिभूति राशि के आधार पर धान के उठाव के लिए मार्कफेड से डीओ जारी किया गया था। मिलिंग के बाद चावल नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में जमा कराया जाना था। यहां कुछ मिलरों ने उन्हें मार्कफेड द्वारा जारी किये गये धान के एवज में अपेक्षाकृत चावल जमा नहीं कराया। सहायक खाद्य अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि इन राईस मिलरों में गोदावरी राइस प्राइवेट इंडस्ट्रीज, अभिषेक राइस मिल, श्री शारदा राइस मिल, सिंघल राइस मिल शामिल हंै जिन्होंने सबसे अधिक मात्रा में जमा नहीं किए हैं।
इन राइस मिलरों को चावल जल्द ही जमा करने के निर्देश दिये गये हैं। अन्यथा की स्थिति में विधि सम्मत कार्यवाही उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में किये जाने की बात कही जा रही है।


