Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी में 24 घंटे में 34,731 लोगों ने जीती कोरोना की जंग

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 34 हजार 731 लोगों ने जानलेवा वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है जिसके साथ प्रदेश में अब तक 12 लाख 19 हजार 409 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर कर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं

यूपी में 24 घंटे में 34,731 लोगों ने जीती कोरोना की जंग
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 34 हजार 731 लोगों ने जानलेवा वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है जिसके साथ प्रदेश में अब तक 12 लाख 19 हजार 409 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर कर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 26,847 नये मामले आये हैं जबकि 34,731 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। प्रदेश में अब तक 12,19,409 कोविड मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 2,45,736 है, जो एक मई के कुल एक्टिव केस 3,01,833 से 60,000 कम है।

उन्होने बताया कि पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 2,23,155 कोविड-19 के टेस्ट किये गये हैं तथा अब तक 4,27,24,205 कोविड-19 के टेस्ट किये जा चुके हैं। जिलों से आज लगभग 84,000 सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि 1,93,426 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं तथा 8,759 कोविड मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।

श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,44,35,246 घरों के 16,60,02,220 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,08,55,900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 27,31,279 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,35,87,179 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों को कल 15,966 तथा अब तक 1,01,923 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए अब वैक्सीनेशन सभी आयु वर्गों के लिए आॅनलाइन पंजीकरण आवश्यक कर दिया गया है। सोमवार से प्रदेश के सभी 18 नगर निगमों तथा गौतमबुद्धनगर में भी 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ हो जायेगा।

श्री सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद तथा बरेली जिलों का दौरा किया और मुरादाबाद में इन्ट्रीग्रेटेड कण्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होने कोविड के सम्बंध में जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। मुख्यमंत्री प्रदेश में चलाये जा रहे सर्विलांस के कार्य को स्वयं देखने के लिए मुरादाबाद के गांव में भी गये।

उन्होने बताया कि एग्रेसिव टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति के कारण एक सप्ताह में कुल एक्टिव केसों में 60 हजार की कमी आयी है, जो प्रदेश के लिए उत्साहवर्द्धन है। आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या और बढ़ाने के लिए 14 नई मशीने भी क्रय की गयी हैं। इसके साथ-साथ जिलों द्वारा भेजे जाने वाले आरटीपीसीआर के सैम्पलों के लक्ष्य को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक टेस्ट करते हुए कोविड संक्रमित लोगों को पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it