सुरक्षाकर्मी व छात्रों के बीच हुए मारपीट में 33 को लिया गया हिरासत में
जिम्स प्रशासन ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने मेडिकल के छात्रों के साथ की मारपीट 22 घायल

ग्रेटर नोएडाए। गौतमबुध विश्वविद्यालय परिसर में मुंशी प्रेमचन्द छात्रावास में जिम्स एमबीबीएस के विद्यार्थी रहते हैं। रविवार रात विवि में तैनात सुरक्षाकर्मी निरीक्षण करने के लिए निकले थे तभी छात्रावास के बाहर बैठे छात्रों व सुरक्षाकर्मी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुईए बहस देखते.देखते मारपीट का रुप ले लिया। घटना की सूचना मिलने पर जिम्स प्रशासन के सुरक्षाकर्मी भी आ गए और मामला दो तरफा हो गयाए जिसमें दोनों तरफ से डंडे चले।
जिम्स प्रशासन ने प्रेस वार्ताकर जानकारी दी कि सूचना मिलने पर जिम्स के वार्डन डॉण् मानवेन्द्र वैद्य जिम्स सुरक्षा कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति काबू करने की कोशिश कीए लेकिन विवि के सुरक्षाकर्मी हास्टल में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की तथा हास्टल को छतिग्रस्त कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में 22 छात्र घायल हुएए जिसमें 4 छात्रों को गंभीर चोटें आयी हैए जिनका उपचार चल रहा है। ईकोटेक प्रथम पुलिस ने बताया कि रात्रि करीब 10.30 बजे गौतम बुद्ध विवि में हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड व जिम्स हास्टल के विद्यार्थियो के बीच किसी बात को लेकर अन्दर झगडा हो गयाए जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है।
दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


