Begin typing your search above and press return to search.
पंचायत चुनाव के मद्देनजर यूपी के बस्ती में धारा 110, 33 व्यक्ति हुए चिन्हित
उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले की पुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर समाज मे भय और आतंक पैदा करने वाले 33 व्यक्तियो को चिन्हित कर उन्हे धारा 110 में पाबन्द किया है

बस्ती। उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले की पुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर समाज मे भय और आतंक पैदा करने वाले 33 व्यक्तियो को चिन्हित कर उन्हे धारा 110 में पाबन्द किया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां कहा कि गौर थाने की पुलिस द्वारा गब्बर ,कपिल ,फुल कुमार,चन्द्र प्रकाश,लालबहादुर, रामउजागिर,रविश कुमार मिश्रा,सत्यराम ,राजन,राधेश्याम,हृदयराम,रामशंकर,हरेन्द्र सिंह ,शैलेश सिंह ,सागर,शिवपूजन ,लाला,राजाराम,मनोज कुमार,दिनकर सिंह,अरविन्द पाण्डेय,राजेश सिंह,वीरभद्र,बीरम सिंह ,राजेश सिंह ,महेन्द्र,प्रमोद,
रामचन्दर,फुलचन्द,अरविन्द,अवधेश,विश्वनाथ,अमरनाथ को चिन्हित कर उन्हे धारा 110 मे पाबन्द किया है ।
Next Story


