देश में पिछले 24 घंटों में 3,293 कोरोना मरीजों की हुई मौत
देश में पिछले 24 घंटों में 3,293 मरीजों की मौत हुयी, जिनमें से सबसे ज्यादा लोगों की जान महाराष्ट्र, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में गयी

नयी दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों में 3,293 मरीजों की मौत हुयी, जिनमें से सबसे ज्यादा लोगों की जान महाराष्ट्र, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में गयी।
इस दौरान महाराष्ट्र में जहां कोरोना से 895 मरीजों की मौत हुयी, वहीं दिल्ली में 381 तथा उत्तर प्रदेश में 264 लोगों ने दम तोड़ा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,60,960 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 हो गया। इस दौरान 2,61,162 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 48 लाख 17 हजार 371 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 29,78,709 हो गयी है। वहीं 3293 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,01,187 हो गया है।
देश में रिकवरी रेट घटकर 82.33 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.55 फीसदी हो गयी है, जबकि मृत्युदर कम घटकर 1.12 फीसदी रह गयी है।
देश में विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार हैं:-
राज्य.......................सक्रिय.........स्वस्थ............मौत
अंडमान- निकोबार---136--------5562---------- 66
आंध्र प्रदेश---------- 99446----- 947629------- 7800
अरुणाचल प्रदेश---- 819-------- 17021--------- 58
असम-------------- 21270------- 221299-------1233
बिहार-------------- 94276--------331418-------2307
चंडीगढ़ ------------5980--------- 33924------- 446
छत्तीसगढ़-------- 119068--------555489------ 7782
दादरा- नगर हवेली
दमन- दीव---------- 2025-------- 4883---------- 4
दिल्ली-------------- 98264------- 958792------ 15009
गोवा ---------------16591-------- 64231------- 1086
गुजरात------------ 127840--------390229----- 6656
हरियाणा---------- 84129-------- 359699------ 3926
हिमाचल प्रदेश---- 15151--------74812------- 1387
जम्मू-कश्मीर------ 22283-------- 141574----- 2197
झारखंड---------- 51252----------159916----- 2246
कर्नाटक---------- 301918--------1084050----14807
केरल------------- 247514-------- 1207680---- 5170
लद्दाख----------- 1703------------11800------- 139
लक्षद्वीप---------- 1202----------- 1198--------- 1
मध्य प्रदेश------- 94276---------- 425812----- 5319
महाराष्ट्र---------- 674358---------3669548------ 66179
मणिपुर ----------1032------------ 29317--------- 393
मेघालय---------- 1456------------14650--------- 165
मिजोरम ----------986-------------4743----------- 13
नागालैंड--------- 874------------- 12472--------- 99
ओडिशा--------- 46922---------- 371200------- 2007
पुड्डुचेरी-------- 7828------------ 46448---------771
पंजाब---------- 51936------------ 290716------- 8630
राजस्थान ------155182----------- 387976------- 3806
सिक्किम------ 982--------------- 6302---------- 142
तमिलनाडु----- 108855---------- 990919------- 13728
तेलंगाना------- 72133----------- 345683------- 2150
त्रिपुरा--------- 917--------------- 33549--------- 396
उत्तराखंड----- 43032 ---------- 117221-------- 2309
उत्तर प्रदेश----- 306458---------834961--------11678
पश्चिम बंगाल----- 100615------ 664648-------- 11082
कुल --------------2978709----- 14817371------ 201187


