भोपाल में कोरोना संक्रमण के 324 नए मामले आए सामने, ये है कुल आकड़ा
भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 324 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस की संख्या तीन हजार के पार हो गयी है

भोपाल। भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 324 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस की संख्या तीन हजार के पार हो गयी है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार कल रात 3106 सैंपल की जांच में 324 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही अब तक जिले में 33,569 संक्रमित मिल चुके हैं। हालाकि कल ही 320 मरीज स्वस्थ हुए और कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 29,965 हो गयी है।
जिले में कोरोना के कारण 527 मरीजों की मृत्यु दर्ज हुयी है और वर्तमान में सक्रिय मामले लगभग 3075 हैं। इनमें से लगभग 1600 मरीज होम आइसोलशन में हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से अनुरोध किया है कि कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पूरा पालन करें और अपने घरों से बाहर कतई नहीं निकलें। प्रशासन ने सभी नागरिकों से यह भी अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मॉस्क अवश्य पहनें।
सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें और सेनेटाइजर का उपयोग कर नियमित अंतराल के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोते रहें। प्रशासनिक अमला मॉस्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालान बनाने की कार्रवाई भी कर रहा है। राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मामले इंदौर और इसके बाद भोपाल जिले में हैं।


