Begin typing your search above and press return to search.
बस के बनास नदी में गिरने से 32 यात्रियों की मौत
राजस्थान के सवाई माधोपुर में आज सुबह एक निजी बस के बनास नदी में गिरने से 32 यात्रियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।

सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में आज सुबह एक निजी बस के बनास नदी में गिरने से 32 यात्रियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार यह बस प्रात: सात बजे सवाई माधोपुर से सवारियां लेकर लालसोट के लिए रवाना हुई थी तथा 20 किलोमीटर दूर बनास नदी में गिर गयी। नदी में पानी भरा होने से 32 लोगों की डूबने से मौत हो गयी। बस में सवार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये है। बस को गैस कटर से काटकर एम्बूलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगडने से यह हादसा हुआ। मृतक सवाई माधोपुर , मध्यप्रदेश, तथा उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।
Next Story


