नव ज्योति पब्लिक स्कूल में 31वां वार्षिकोत्सव मनाया
नव ज्योति पब्लिक स्कूल (पंजी) श्रद्धानंद कॉलोनी भलस्वा का 31वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से समुदाय भवन, भलस्वा डेयरी में मनाया गया

नई दिल्ली। नव ज्योति पब्लिक स्कूल (पंजी) श्रद्धानंद कॉलोनी भलस्वा का 31वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से समुदाय भवन, भलस्वा डेयरी में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के उप महापौर विजय भगत सुरेंद्र खरब (निगम पार्षद) पं अश्वनी भारद्वाज (प्रदेश अध्यक्ष, वर्ल्ड ब्राम्हण सभा), चेयरमैन श्रीमती विमलेश शर्मा, प्रिंसिपल सुश्री ज्योति शर्मा भी मौजूद थीं।
स्कूल के निदेशक पं राम अवतार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सकूली बच्चों ने गणपति वंदना राजस्थानी लोकनृत्य, कालिया नाग मर्दन, दंगल गर्ल गीता फोगाट के दंगल विषय पर व हरियाणा के जाटों के गुणों पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।
उपमहापौर श्री विजय भगत ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीर्ण विकास स्कूलों में नैतिक शिक्षा के दौरान दिया जाता है। जिससे बच्चों का भविष्य जुडा होता है। निगम पार्षद श्री खरब ने कहा कि नन्हें-मुन्हें बच्चों की प्रस्तुति पेश करने में नव ज्योति पब्लिक स्कूल जैसा इस क्षेत्र में कोई स्कूल नही है।
पं अश्वनी भारद्वाज ने एक भजन के माध्यम से माता पिता की सेवा का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।


