Top
Begin typing your search above and press return to search.

इटली में कोविड-19 से अब तक 31,763 लोगों की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 31 हजार का आंकड़ा पार कर 31,763 हो गयी है

इटली में कोविड-19 से अब तक 31,763 लोगों की मौत
X

रोम। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 31 हजार का आंकड़ा पार कर 31,763 हो गयी है। इटली में अब तक 2,24,760 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। पूरे विश्व में कोरोना से अमेरिका और ब्रिटेन के बाद सबसे अधिक मौतें इटली में ही हुई हैं।

इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 153 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है। शुक्रवार को कोविड-19 से 242 लोगों की मौत हुई थी।

इटली में कोरोना संक्रमण के 800 से अधिक नए मामले सामने आए हैं जिससे अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,24,760 हो गयी है। इन संक्रमितों में वे लोग भी शामिल हैं जिनकी इस महामारी से मौत हो चुकी है या जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इटली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2605 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। देश में अब तक कोरोना के 1,22,810 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

इटली में कोविड-19 के 10,400 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। इनमें से 775 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं। जबकि बिना लक्षणों और हल्के लक्षणों वाले 59,012 मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश में 10 मार्च से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाया गया था जिसके बाद कई प्रकार की दुकानों को खोलने की छूट दी गयी है। गौरतलब है कि इटली में 21 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। इटली का लोम्बार्डी प्रांत इस महामारी से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it