Begin typing your search above and press return to search.
केरल में कोरोना के 3139 नये मामले, 14 लोगों की मौत
केरल में रविवार को 3139 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 14 और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी

तिरुवनंतपुरम। केरल में रविवार को 3139 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 14 और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी।
आज शाम यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में अभी 2,04,489 मरीज निगरानी में हैं जिनमें 1,81,850 लोग घरों अथवा संस्थानों में क्वारंटीन में हैं जबकि 22,639 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। चौदह और लोगों की मौत के साथ यहां अब तक 439 लोगों की जानें जा चुकी हैं। इसी अवधि में 1855 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
इसके अलावा राज्य में 17 नये स्थानों को कोविड हॉटस्पाट घोषित किया गया है जबकि 13 स्थानों को हॉटस्पाट की सूची से बाहर किया गया है। अभी कुल 607 स्थान हॉटस्पाट की श्रेणी में हैं।
Next Story


