वाराणसी में 3125.46 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रबी विपणन वर्ष 2021-22 के तहत जिले में आज मंगलवार तक 3125.46 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रबी विपणन वर्ष 2021-22 के तहत जिले में आज मंगलवार तक 3125.46 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण शासन द्वारा खरीद लक्ष्य नहीं रखे जाने के बाद भी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार खाद्य तथा रसद विभाग, विपणन शाखा वाराणसी द्वारा रबी विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत आज तक 3125.46 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जबकि गत विपणन वर्ष इस अवधि के दौरान मात्र 754.51 मीट्रिक टन ही खरीद हुई थी।
उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के बावजूद गत वर्ष के सापेक्ष मं वर्तमान विपणन वर्ष में 414 प्रतिशत से अधिक की खरीद अब तक की गई। इसके साथ ही 803 कृषकों का भुगतान कर लाभान्वित किया जा चुका है। कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए खरीद प्रक्रिया जारी है तथा क्रय केन्द्रों पर गेहूं क्रय के लिए पर्याप्त मात्रा में बोरों एवं धनराशि की उपलब्ध हैं।


