युवक से 310 लीटर अवैध शराब जब्त
चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोनबंधा में अवैध शराब बनाकर बिक्री करने की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी जूनापारा दिनेश तोमर ने थाना तखतपुर को सूचित किया

तखतपुर। चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोनबंधा में अवैध शराब बनाकर बिक्री करने की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी जूनापारा दिनेश तोमर ने थाना तखतपुर को सूचित किया। सूचना पर तखतपुर थाने पुलिस बल सोनबंधा में दबिश दिया जहां 310 लीटर शराब, 160 किलो ग्राम महुआ तथा शराब बनाने के बर्तन के साथ सात आरोपीयों को आबकारी अधिनियम 34,2, 34, 1, च के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना से बल थाना प्रभारी किरण राजपूत के नेतृत्व में सोनबंधा पहुंचा और छापामारकर आरोपी राकेश मिरी पिता अमृत मिरी उम्र 19 वर्ष, गणेश कुर्रे पिता तेजहा उम्र 40 वर्ष, संतन खाण्डे पिता शिवकुमार उम्र 30 वर्ष, परदेशनीन बाई पति सुंदर खुंटे उम्र 42 वर्ष, मीना बाई बंजारे पति सनत बंजारे उम्र 55 वर्ष, रोहित डाहिरे पिता बाबूलाल उम्र 38 वर्ष तथा नर्मद बंजारे पिता कुंवर दास उम्र 55 वर्ष के पास से 310 लीटर महुआ शराब के साथ एल्युमिनियम के बर्तन, 160 किलों महुआ एवं शराब बनाने के लिए बर्तन जब्त किया।
सभी आरोपीयों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 34,2, 34, 1, च के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


