Top
Begin typing your search above and press return to search.

सिक्का इंफ्रास्ट्रक्चर के 51 करोड़ के 31 फ्लैट सील, 7 बिल्डर को लीज डीड रद्द करने का नोटिस

नोएडा प्राधिकरण ने बायर्स की रजिस्ट्री को लेकर सख्त कदम उठाया है। इस क्रम में अमिताभ कांत की सिफारिश पर सहमति नहीं देने वाले बिल्डरों पर एक्शन शुरू हो गया है

सिक्का इंफ्रास्ट्रक्चर के 51 करोड़ के 31 फ्लैट सील, 7 बिल्डर को लीज डीड रद्द करने का नोटिस
X

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने बायर्स की रजिस्ट्री को लेकर सख्त कदम उठाया है। इस क्रम में अमिताभ कांत की सिफारिश पर सहमति नहीं देने वाले बिल्डरों पर एक्शन शुरू हो गया है। मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम ने ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-1ए/1, सेक्टर-143बी सिक्का इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. के 31 अनसोल्ड फ्लैट को सील कर दिया है।

इसकी कीमत करीब 51 करोड़ रुपये है। इनकी नीलामी कराई जाएगी। इससे जो पैसा आएगा, उससे बकाया वसूला जाएगा। सिक्का पर कुल बकाया 208.05 करोड़ है।

प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत ऐसे बिल्डर, जिन्होंने बकाए का 25 प्रतिशत पैसा जमा करने पर सहमति दी। लेकिन, अब तक आंशिक धनराशि ही जमा कराई। ऐसे बिल्डरों की लीज डीड निरस्त करने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया जा रहा है। इसमें प्रतीक रियलटर्स इंडिया प्रालि के ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-1, सेक्टर-120, अंतरिक्ष डेवलपर्स एंड प्रमोटर्स प्रा.लि. को आवंटित ग्रुप हाउसिंग संख्या जीएच-5ए, सेक्टर-78, नोएडा, ओमेक्स बिल्डहोम प्रालि जीएच-1, 2, 3, सेक्टर-93बी, परफेक्ट प्रोपबिल्ड प्रा.लि. जीएच-3बी, सेक्टर-77, इम्पीरियल हाउसिंग वेंचर्स जीएच-1, सेक्टर-137, एसोटेक लिमिटेड जीएच-4ए, सेक्टर-78, एसोटेक कॉन्ट्रेक्टस इंडिया लिमिटेड डी 3ए, सेक्टर-44 है।

नोटिस के तहत पैसा जमा नहीं करने पर इनकी लीज रद्द की जाएगी। ऐसे बिल्डर्स जिन्होंने बकाया जमा नहीं किया और न ही सहमति दी। इनको अंतिम नोटिस जारी करके इनकी अनसोल्ड इन्वेंट्री की जानकारी मांगी गई है। इसे नहीं देने पर इन सभी बिल्डरों से वसूली के लिए आर्थिक अपराध शाखा को पत्र भेजा जाएगा। इसमें जीएच-9 सेक्टर-75 गार्डेनिया इंडिया लिमिटेड, जीएच-10 ईको सिटी सेक्टर-75, फ्यूटेक शेल्टर्स प्रालि एफ-21सी सेक्टर-50, टीजीबी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, जीएच-7बी सेक्टर-137, एमपीजी रियलिटी प्रा.लि. जीएच-1 सेक्टर-121, एजीसी रियलिटी प्रा.लि., जीएच-1 सेक्टर-118 आईवीआर प्राइम जीएच बी-17, सेक्टर-61 मनीषा केबी प्रोजेक्ट प्रा.लि. है।

ऐसे बिल्डर्स जिनके द्वारा कुल बकाया का 25 प्रतिशत धनराशि जमा करा दी गयी है। लेकिन बायर्स के पक्ष में रजिस्ट्री नहीं कर रहे। इनको नोटिस जारी किया जा रहा है। ताकि ये रजिस्ट्री कराएं। इन बिल्डर्स में मुख्यतः सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्रा.लि., पैन रिलयटर्स प्रा.लि., एम्स प्रमोटर्स प्रा.लि. , पारस सीजंस हेवेन प्रा.लि., आईआईटीएल निम्बस प्रा.लि. शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it