Begin typing your search above and press return to search.
जमुई में 31 कार्टन विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
बिहार में जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात वाहन पर लदी 31 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया

जमुई। बिहार में जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात वाहन पर लदी 31 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद अधीक्षक रजनीश तिवारी ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड के गिरिडीह की ओर से एक टाटा वाहन से भारी मात्रा में शराब जमुई की ओर लाई जा रही है। सूचना के बाद बटिया घाटी पुल के निकट वाहनों की तलाशी तेज कर दी गई। इसी क्रम में चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर बटिया घाटी पुल के निकट टाटा वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान वाहन से 31 कार्टन में रखी गयी 744 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।
श्री तिवारी ने बताया कि वाहन पर सवार शराब तस्कर बोकारो जिला निवासी बीकन कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि शराब की खेप गिरिडीह से समस्तीपुर ले जायी जा रही थी।
Next Story


