Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 309 नए मामले
जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 309 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 309 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई। रविवार को सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,000 के स्तर को पार कर गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 309 नए मामलों में से 63 जम्मू संभाग से और 246 कश्मीर से हैं।
चार मौतों में से, एक जम्मू डिवीजन में हुई और तीन कश्मीर डिवीजन से हुई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,989 तक पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे में 117 लोग इस महामारी से रिकवर हुए हैं, जिससे यहां रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या 126,003 हो गई।
कुल 2,001 सक्रिय मामलों में से, 513 जम्मू से हैं और 1,488 कश्मीर संभाग से हैं।
Next Story


