पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 307 करोड़ का भुगतान
राजस्थान में प्रधानमंत्री किसान योजना में चौथी किश्त के रूप में राज्य के किसानों को 15 लाख 39 हजार 549 किसानों को 307 करोड़ 90 लाख 98 हजार रुपये का भुगतान किया गया।

जयपुर। राजस्थान में प्रधानमंत्री किसान योजना में चौथी किश्त के रूप में राज्य के किसानों को 15 लाख 39 हजार 549 किसानों को 307 करोड़ 90 लाख 98 हजार रुपये का भुगतान किया गया।
सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के पवन ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत प्रथम किश्त में 47.09 लाख किसानों, द्वितीय किश्त में 46.06 लाख तथा तीसरी किश्त में 36.34 लाख किसानों को भगुगतान उनके खातों में जमा कराया जा चुका है।
डा पवन ने बताया कि अब तक पहली किश्त के रूप में 941 करोड़ 88 लाख 32 हजार, दूसरी किश्त में 921 करोड़ 37 लाख 88 हजार, तीसरी किश्त के रूप में 726 करोड़ 85 लाख 58 हजार रुपये तथा चौथी किश्त में 307 करोड़ 90 लाख 98 हजार रुपये किसानों के खातों में जारी किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रथम किश्त के लिए 48 लाख 20 हजार 283 किसानों, द्वितीय किश्त के लिए 46 लाख 58 हजार 743 तथा तृतीय किश्त के लिए 36 लाख 56 हजार 823,चौथी किश्त के लिए 18 लाख 64 हजार 494 किसानों के पक्ष में एफटीओ जारी किया जा चुका है।


