केन्या में झुग्गियों को गिराए जाने से 30,000 लोग प्रभावित
केन्या की राजधानी नैरोबी में दो करोड़ डॉलर का ड्यूल कैरीज वे बनाने के लिए झुग्गियों को गिराए जाने से लगभग 30,000 लोग प्रभावित हुए

नैरोबी। केन्या की राजधानी नैरोबी में दो करोड़ डॉलर का ड्यूल कैरीज वे बनाने के लिए झुग्गियों को गिराए जाने से लगभग 30,000 लोग प्रभावित हुए हैं। बीबीसी ने सोमवार को बताया कि शहर के झुग्गी इलाके किबेरा में रहने वालो लोगों को महज दो सप्ताह पहले झुग्गी खाली करने का निर्देश दिया गया था।
सुबह होते ही झुग्गियों को बुलडोजर से गिरा दिया गया और लोग एक किनारे खड़े लाचार होकर देखते रहे।
मानवाधिकार अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इसकी निंदा की है। हालांकि, केन्याई अधिकारियों का कहना है कि वे लोग उस इलाके में अवैध रूप से रह रहे थे।
किबेरा के निवासी सोमवार को अपने सामानों के साथ नष्ट हो चुकी झुग्गियों के बाहर बैठकर रो रहे थे।
किबेरा में 16 सालों से रह रहीं तीन बच्चों की मां 30 वर्षीय जैकलीन एंजेमो ने थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन को बताया, "हम यहां पले-बढ़े हैं, यहां स्कूल गए और हमारी शादी भी यहीं हुई। हमें अब समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं।"
समाचार पत्र 'डेली नेशन' के मुताबिक, गिराई गई इमारतों में दो प्राथमिक स्कूल और एक बालघर है।


