एक्सप्रेस-वे पर लिफ्ट देकर कर्मचारी से तीस हजार लूटे
रविवार सुबह गांव से दिल्ली स्थित एक शोरूम पर डयूटी पर जा रहे कर्मचारी से कार सवार बदमाशों द्वारा लिफ्ट देकर कोतवाली क्षेत्र में युमना एक्सप्रेस-वे पर तीस हजार रुपए की नगदी लूटने का मामला प्रकाश

रबूपुरा। रविवार सुबह गांव से दिल्ली स्थित एक शोरूम पर डयूटी पर जा रहे कर्मचारी से कार सवार बदमाशों द्वारा लिफ्ट देकर कोतवाली क्षेत्र में युमना एक्सप्रेस-वे पर तीस हजार रुपए की नगदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित के विरोध करने पर बदमाश मारपीट करते हुए उसे चलती गाडी़ से फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है। गांव मिर्जापुर निवासी राजपाल पुत्र द्वारका शर्मा दिल्ली साउथ एक्स में एक कपड़े के शोरूम पर नौकरी करता हैं।
वह रोजाना घर से ही आना-जाना करता था। रविवार सुबह राजपाल डयूटी जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहन का इंतजार कर रहा था इसी बीच आगरा की तरफ से आ रही एक एसयूवी कार में लिफ्ट लेकर सवार हो गए। उसमें पहले से ही पांच लोग सवार थे। गाड़ी थोड़ी दूर चलते ही कार सवारों ने तमंचा तानते हुए राजपाल की जेब तीस हजार रुपए छीन लिए।
विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और कार से धक्का देकर नोएडा की तरफ फरार हो गए।


