Begin typing your search above and press return to search.
गोपालगंज में ट्रक पर लदी 300 कार्टन शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को एक ट्रक से 300 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।

गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को एक ट्रक से 300 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने यहां बताया कि बलथरी गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर ट्रक पर लदी हरियाणा निर्मित 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। बरामद शराब की कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है। शराब की खेप मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी।
श्री कुमार ने बताया कि हरियाणा के जींद जिले के नरवाना निवासी ट्रक चालक मनीष जाट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बरामद शराब कुचायकोट थाना को सुपुर्द कर दी गयी है।
Next Story


