तीन सेक्टर में लगेंगे 30 हजार पौधे
बढ़ते प्रदूषण रोकथाम के लिए अब पीपल बाबा सामने आए है

नोएडा। बढ़ते प्रदूषण रोकथाम के लिए अब पीपल बाबा सामने आए है। स्वामी प्रेम परिवर्तन (पीपल बाबा) शहर के तीन सेक्टरों में करीब 30 हजार पौधे लगाएंगे। इसके लिए 150 लोगों की टीम काम कर रही है।
प्रतिदिन वह एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उनकी यह मुहिम 2014 से चल रही है। 2014 में उन्होंने 1000 पौधे लगाए थे। इसी क्रम में 2015 व 2016 में भी एक -एक हजार पौधे लगाए थे। फिलहाल इस बार वह 30 हजार पौधे लगाएंगे ताकि पर्यावरण को प्रदूषण के खतरे से बचाया जा सके।
वर्तमान में शहर में प्रदूषण का स्तर काफी घातक है। सोमवार को पीएम-2.5 की मात्रा सेक्टर-125 में 499 व पीए-10 485 , एनओटू की मात्रा 145, एसओटू 29 व सीओ की मात्रा 106 रिकार्ड की गई। वही, सेक्टर-62 में पीएम-10 की मात्रा 355 , पीएम-2.5 की मात्रा 350 , एनओटू 12, सीओ 18 रिकार्ड किया गया।
प्रदूषण को लेकर प्राधिकरण द्वारा सड़कों व कंस्ट्रक्शन साइटों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके अलावा प्रदूषण विभाग व प्राधिकरण द्वारा कंस्ट्रक्शन साइटों बिल्डरों के खिलाफ करीब 97 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा चुका है। बावजूद पर्यावरण प्रदूषण में कमी नहीं आ रही। लिहाजा भविष्य में ऐसी स्थिति न हो इसकी जिम्मेदारी पीपल बाबा ने उठाई है। वह शहर के सेक्टर-15,50,158 में तीस हजार पौधे लगाएंगे।
तीनों सेक्टर- में 10-10 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसमें उनका साथ यहा की आरडब्ल्यूए भी दे रही है। यही नहीं प्राधिकरण भी इस मुहिम में पीपल बाबा के साथ है। यह कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। यहा पीपल, नीम, शीशम, पापड़ी के पेड़ लगाए जाएंगे। यह ऐसे पेड़ है जो पर्यावरण से प्रदूषण को सोख कर उसे दूषित होने से बचाएंगे। खास बात यह है इस मुहिम के साथ पीपल बाबा लोगों को पौधरोपण के अलावा प्रदूषण साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी करेंगे।


