अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 30 आतंकवादी ढेर
अफगानिस्तान में उत्तरी प्रांत बदख़्शान के रेगिस्तान जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान सुरक्षा बलों की हवाई कार्रवाई में तालिबान के 30 आंतकवादी ढ़ेर हो गये

फैजाबाद। अफगानिस्तान में उत्तरी प्रांत बदख़्शान के रेगिस्तान जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान सुरक्षा बलों की हवाई कार्रवाई में तालिबान के 30 आंतकवादी ढ़ेर हो गये। प्रांत के राज्यपाल निक मोहम्मद नाजारी ने यह जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवादियों के सुरक्षित खुफिया ठिकानों पर लड़ाकू विमानों से हवाई हमला किया जिनमें तालिबान के 30 आंतकवादियों और तीन ठिकानों समेत कई हथियार भी नष्ट हो गए।
उन्होंने बताया कि पिछले दो सप्ताहों के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन तालिबान के साथ संघर्ष में अब तक तीन जिले अपने कब्जे में ले लिए हैं। तालिबान ने रगिस्तान जिले में हुए हमलों पर हालांकि अभी तक कोई टिपण्णी नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि अफगानी सुरक्षा बलों ने 28 सितम्बर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।


