Begin typing your search above and press return to search.
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली में गुरुग्राम के 30 सामाजिक संगठन लेंगे हिस्सा
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को घोषणा की कि गुरुग्राम के 30 से अधिक सामाजिक संगठन शहर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे

गुरुग्राम। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को घोषणा की कि गुरुग्राम के 30 से अधिक सामाजिक संगठन शहर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे। एसकेएम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने कहा, "ऐतिहासिक दिवस पर यह एक 'ऐतिहासिक' ट्रैक्टर परेड होगी। राष्ट्रीय ध्वज के साथ सैकड़ों ट्रैक्टर गुरुग्राम में ट्रैक्टर परेड का हिस्सा होंगे।"
जिन संगठनों के ट्रैक्टर रैली का हिस्सा बनने की संभावना है, उनमें जिला बार एसोसिएशन, बार काउंसिल ऑफ पंजाब और हरियाणा चंडीगढ़, सर छोटूराम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी, सर्व खाप झारसा, एआईटीयूसी, सीआईटीयू, आईएनटीयूसी, एचएमएस, रिक्को यूनियन, मारुति यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा शामिल हैं।
Next Story


