Begin typing your search above and press return to search.
किर्गिस्तान में कोरोना के 30 नये मामले
किर्गिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 30 नये मामले तथा दो लोगों की मौत के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1433 तथा मृतकों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया।

बिश्केक। किर्गिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 30 नये मामले तथा दो लोगों की मौत के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1433 तथा मृतकों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया।
उप स्वास्थ्य मंत्री एन उसेनबायेव ने बताया कि नये संक्रमितों में पांच चिकित्साकर्मी शामिल हैं और इसके साथ ही देश में इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले चिकित्साकर्मियों की संख्या 280 हो गई है, जिनमें से 231 ठीक हो चुके हैं।
किर्गिस्तान में अब तक कोरोना से संक्रमित 992 मरीज ठीक हुए हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए 12 मरीज भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस संक्रमण से ग्रसित 425 मरीजों का इस समय विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है जिनमें से 348 मरीजों की स्थिति संतोषजनक है, जबकि चार मरीजों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।
Next Story


