नोटबंदी से 3 करोड़ लोग हुये बेरोजगार : शरद
राज्यसभा सांसद शरद यादव ने आज कहा कि नोटबंदी के कारण पूरे देश में तीन करोड़ लोग बेरोजगार हुये हैं

गया। राज्यसभा सांसद शरद यादव ने आज कहा कि नोटबंदी के कारण पूरे देश में तीन करोड़ लोग बेरोजगार हुये हैं। श्री यादव ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी लागू करने से पूरे देश में तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गये।
उन लोगों के सामने अब रोजगार की बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने नोटबंदी को लेकर जो बयान दिया है वह सोचनीय है। इस पर सरकार को विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण की देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर भी गिरी है। सांसद ने कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से आम अवाम को काफी परेशानी हुई है। लोगों को रोजगार के साथ-साथ व्यवसाय करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी लगाकर सरकार ने आम लोगों और कारोबारियों के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी कर दी है।


