Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रदूषणकारी 30 उद्योगों को पर्यावरण का नोटिस

रायगढ़ ! बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा पार्षदों के द्वारा सौपे गए ज्ञापन पर पर्यावरण विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागा और उद्योगों में लगे आन लाइन स्टेक एमिशन मानी टरिंग सिस्टम की

प्रदूषणकारी 30 उद्योगों को पर्यावरण का नोटिस
X

भाजपा पार्षदों के अल्टीमेटम के बाद जागा विभाग
रायगढ़ ! बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा पार्षदों के द्वारा सौपे गए ज्ञापन पर पर्यावरण विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागा और उद्योगों में लगे आन लाइन स्टेक एमिशन मानी टरिंग सिस्टम की मासिक रिपोर्ट आगामी 5 तारीख तक प्रस्तुत करने का 30 उद्योगों को नोटिस जारी किया द्य इसके अलावा कोल परिवहन से होने वाले प्रदूषण पर समुचित कार्यवाही करने हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,खनिज विभाग के उप संचालक को भी पत्र जारी किया द्य इसके अलावा उद्योगों से परिवहन किये जा रहे कोयला कोल डस्ट आयरन ओर आयरन ओर फाइनस चार डोलोचार स्लैग डस्ट फ्लाई ऐश एवं ईएसपी डस्ट का समुचित तरीके से ढक कर परिवहन सुनिश्चित किये जाने हेतु नोटिस जारी किया है द्य इसका उल्लघन किये जाने पर उद्योगों के विरुद्ध प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही करने की बात कही द्य आस पास का क्षेत्र प्रदूषित न हो इस संबंध के आदेश भी जारी किये गए द्य भाजपा पार्षद दल द्वारा सौपे गए ज्ञापन पर कार्यवाही की जानकारी क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी द्वारा भाजपा पार्षद दल की ओर से जिला भाजपा मंत्री व पार्षद आशीष ताम्रकार,पार्षद अशोक यादव युवा नेता प्रवीण द्विवेदी दी गई द्य पार्षद द्वय ने इस चर्चा पर कहा कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर शहर आक्रोशित है द्य यह कार्यवाही केवल नोटिस तक सीमित न रहे बल्कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों की चिन्हित कर समुचित कार्यवाही की जावे द्य खुली आँखों से देखे जाने वाले प्रदूषण पर पार्षद द्वय द्वारा यह विश्वास दिलाया गया कि नगर निगम भी प्रदुषण के मसले पर हर संभव मदद के लिए तैयार है।
नोटिस जारी किये जाने वाले उद्योगों में जिंदल स्टील,नलवा स्टील सिंघल इटरप्राईजेज सेलेनो स्टील्स श्याम इस्पात एम.एस.पी. स्टील्स, सालासर स्पंज अंजनी स्टील्स स्केनिया स्टील शिवशक्ति स्टील्स ,बी.एस. स्पंज नव दुर्गा माँ शाकम्बरी स्टील्स रायगढ़ इस्पात केशव स्पंज, रायगढ़ आयरन मोनेट इस्पात माँ काली एलायज माँ मंगला इस्पात , एन. आर. इस्पात सिंघल इनर्जी, स्काय एलायज जिन्दल पॉवर , जिंदल स्टील(डोंगपाली)कोरबा बेस्ट, एम.एस.पी. स्पंज महावीर इनर्जी, आर.आर इनर्जी रुकमणी पॉवर , टी. आर.एन. एनर्जी शामिल है
पार्षदों के ज्ञापन के बाद कार्रवाई- पर्यावरण अधिकारी
क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी आर के शर्मा ने प्रदूषण फैलाने वाले 30 उद्योगों को नोटिस जारी करने की बात कही और बताया कि भाजपा पार्षदों द्वारा सौपे गए ज्ञापन के बिंदुओं पर उद्योगों को चेताया गया है
जमीनी कार्रवाई हो-आशीष
बढते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला भाजपा मंत्री व पार्षद आशीष ताम्रकार में कहा यह कार्यवाही केवल नोटिस तक सीमित न रहे द्य प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it