उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में थमी 30 बच्चों की सांसें
योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में पिछले सात अगस्त से 60 लोगों की मृत्यु से हडकम्प मच गया, मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने की वजह से आनन फानन में जांच के आदेश दे दिये गए
गोरखपुर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में पिछले सात अगस्त से 60 लोगों की मृत्यु से हडकम्प मच गया, मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने की वजह से आनन फानन में जांच के आदेश दे दिये गये और लखनऊ से चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डा़ के के गुप्ता को तत्काल लखनऊ से जांच के लिये गोरखपुर रवाना कर दिया गया।
डॉ के के गुप्ता ने “यूनीवार्ता” को बताया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने उन्हें जल्द से जल्द गोरखपुर पहुंचने का निर्देश दिया है और वह गोरखपुर के लिये रवाना हो रहे हैं।
वहां जांचकर रिपोर्ट शासन को देंगे। इस बीच, गोरखपुर के जिलाधिकारी राजीव रौतेला के अनुसार पिछले 24 घंटे में 30 बच्चों की मृत्यु हुई है, जबकि मंडलायुक्त अनिल कुमार के अनुसार गत सात अगस्त से आज तक 60 मरीजों की मृत्यु हुई है।


