Top
Begin typing your search above and press return to search.

खदान से डीजल चोरी कर भाग रहे 3 चोर पकड़ाए, बोलेरो जब्त

एसईसीएल की कोयला खदान क्षेत्रों से डीजल की चोरी तमाम कोशिशों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही

खदान से डीजल चोरी कर भाग रहे 3 चोर पकड़ाए, बोलेरो जब्त
X

दीपका खदान में मशीनों से चोरी किया था 70 लीटर डीजल
कोरबा-हरदीबाजार। एसईसीएल की कोयला खदान क्षेत्रों से डीजल की चोरी तमाम कोशिशों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही। एसईसीएल का अपना स्वयं का सुरक्षा अमला जहां ऐसे चोरों पर नकेल कसने और उन्हें दबोचने में लगभग नाकाम साबित हो रहा है तो दूसरी ओर पुलिस की तत्परता से ऐसे चोर दबोचे जा रहे हैं। हरदीबाजार पुलिस ने डीजल चोरी कर भाग रहे 3 चोरों को पकड़ कर कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल की दीपका खदान से प्रभावित ग्राम रेंकी से लगे खदान में कोयला खनन के लिए प्रयुक्त हो रही मशीनों से डीजल की चोरी की गई थी। आज सुबह इसकी सूचना मिलने उपरांत हरदीबाजार चौकी प्रभारी निरीक्षक शरद चन्द्रा ने अधिकारियों को अवगत कराया।

पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के निर्देशन, एएसपी कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन व दर्री सीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। दर्री अनुभाग के लिए गठित क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी), एसईसीएल की सुरक्षा एवं हरदीबाजार चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर डीजल चोरों को धर दबोचा।

चौकी प्रभारी ने बताया कि बोलेरो क्रमांक- सीजी 04 एचडी 0242 में दो जरीकेन में 70 लीटर डीजल चोरी कर ले जाया जा रहा था, जिसे जब्त किया गया।

पकड़े गए आरोपियों मो. राजू पिता मो. तसलीम 21 वर्ष, मो. ईल्ताब पिता मो. सुलेमान 23 वर्ष दोनों निवासी पाली व मो. खुशनुद पिता मो. मुर्तुजा 19 वर्ष निवासी खूंटाघाट थाना रतनपुर के विरूद्ध धारा 379, 34 भादवि एवं 3, 7 अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल करा दिया गया। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक शरद चन्द्रा, एएसआई आजूराम खुशराम, प्रधान आरक्षक मथुरा प्रसाद मन्नेवार, कृपाशंकर दुबे, क्यूआरटी से एएसआई अजय सोनवानी, आरक्षक रवि मानिकपुरी की अहम् भूमिका रही।

डकैती व हत्या का प्रयास के आरोपी डीजल चोर अब भी फरार
दीपका खदान में सुरक्षा अधिकारी को डंडा मारकर व टंगिया से मारने का भय दिखाकर डकैती डालने पहुंचे डीजल चोरों ने 15 मार्च की रात करीब 9:30 बजे भागते वक्त पुलिस वाहन को टक्कर मार कर पुलिस कर्मियों की हत्या का भी प्रयास किया।

सालिक राम सहित 5-6 अन्य आरोपियों के विरूद्ध सुरक्षा अधिकारी व जिला पुलिस में आरक्षक विपिन बिहारी की रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध दर्ज किया गया। प्र

करण में खूंटाघाट क्षेत्र से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो को जब्त कर लिया गया किन्तु एक भी आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि हरदीबाजार चौकी पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी और फरार लोगों का एक ही गिरोह है।

यह गिरोह खूंटाघाट, रतनपुर क्षेत्र में काफी सक्रिय है व एसईसीएल के खदान से डीजल चोरी कर ट्रक, ट्रेक्टर, दूसरे भारी वाहनों, कपितय ठेकेदारों, कुछ ढाबा संचालकों के पास नियमित रूप से डीजल खपाने का काम करता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it