मेरठ से 3 तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो से अधिक चरस बरामद
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मेरठ के कंकरखेडा क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके से चार किलो 180 ग्राम चरस बरामद की

मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मेरठ के कंकरखेडा क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके से चार किलो 180 ग्राम चरस बरामद की।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि सेना सूत्रों ने बताया कि कुछ तस्कर जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग से चरस लेकर मेरठ कैण्ट स्टेशन के निकट रेलवे क्रासिंग पर किसी व्यक्ति को देने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने बताये गये स्थान की घेराबंदी की। कुछ देर बाद बैग लेकर आये तीन संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली । तलाशी में उनके बैग से चार किलो 180 ग्राम चारस बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों में जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग निवासी अब्दुल रहमान, शेर खान खां और मोहम्मद यूसूफ खान शामिल हैं। बरामद चरस की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया गिरफ्तार किए गये तस्करों से पूछताछ की जा रही है।


