आेडिसा के 3 लोगों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया
छत्तीसगढ़ में राजनांदगाँव के कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बस स्टैण्ड पर पुलिस ने आेडिसा के तीन लोगों को मदार्थ पदार्थ की तस्करी के आरोप में लगभग डेढ लाख रूपये के 22 किलोग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया

राजनांदगाँव। छत्तीसगढ़ में राजनांदगाँव के कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बस स्टैण्ड पर पुलिस ने आेडिसा के तीन लोगों को मदार्थ पदार्थ की तस्करी के आरोप में लगभग डेढ लाख रूपये के 22 किलोग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कल यहाँ नया बस स्टैण्ड पर घेराबंदी कर दीपक उर्फ दीपू, धनापति सरदार और राकेश राय को गॉँजा की अवैध तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन बैगों में रखा 22 किलाेग्राम गाँजा मिला है। जब्त गाँजे का अनुमानित बाजार मूल्य एक लाख 50 हजार रूपये बताया गया है। तीनों आरोपी ओडिसा के मलकानगिरी के निवासी है।
पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।


